चंपावत पुलिस ने एक खोए हुए मोबाइल फोन को विदेश से बरामद कर उसके मालिक को सौपा

चंपावत। चंपावत पुलिस ने एक खोए हुए मोबाइल फोन को विदेश से बरामद कर उसके मालिक को सौंपकर एक बार फिर सक्रियता का परिचय दिया है। यह फोन 15 मई 2025 को पाटी थाने में कमल सिंह, निवासी ग्राम पटन द्वारा खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो इंग्लैंड में पाई गई। फोन वहां एक भारतीय व्यक्ति के पास एक्टिव था। चंपावत पुलिस ने उस व्यक्ति से कानूनी बातचीत की और कोरियर के माध्यम से फोन को इंग्लैंड से चंपावत पुलिस तक मंगवाया।

21 नवंबर को फोन बरामद हुआ और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने इसे कमल सिंह की पत्नी दीपा बोहरा को सौंपा। फोन लौटाए जाने पर दीपा बोहरा और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि फोन खोने या चोरी होने के मामलों में पुलिस हमेशा सक्रिय है और ऐसे मामलों में विदेशों से भी फोन बरामद करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।

चंपावत पुलिस की यह पहल साबित करती है कि तकनीक और सक्रियता के माध्यम से खोए हुए मोबाइल फोन को न केवल ट्रेस किया जा सकता है, बल्कि विदेश से भी वापस लाकर उसके मालिक तक पहुंचाया जा सकता है।

Ad

सम्बंधित खबरें