₹256 करोड़ की लागत से बनेगा चम्पावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज*

सचिव ने कहा – "महिला सशक्तिकरण का बनेगा मील का पत्थर"*

चम्पावत 06 सितम्बर 2025,

जनपद चम्पावत में महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु मा० मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल ₹25,696.63 लाख (रू0 दो सौ छप्पन करोड़ छियानवे लाख तिरेसठ हजार मात्र) की लागत निर्धारित है।

आज खेल विभाग एवं जिला युवा कल्याण सचिव श्री अमित कुमार सिन्हा ने लोहाघाट स्टेडियम पहुंचकर निर्माणाधीन कॉलेज स्थल एवं चल रहे कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया।

सचिव ने कहा कि “देहरादून और पिथौरागढ़ के बाद अब चम्पावत में उत्तराखण्ड का तीसरा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है। यह न केवल महिला खिलाड़ियों को गोल्ड मेडलिस्ट बनाने में मदद करेगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। यह कॉलेज केवल चम्पावत ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।”

इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, देहरादून को दी गई है। सचिव ने निर्माण इकाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर कार्यालय स्थापित किया जाए, सभी आवश्यकताओं का सर्वे कर विस्तृत प्लान तैयार किया जाए तथा 1 से 1.5 वर्ष के भीतर कॉलेज का प्रथम चरण पूरा कर मूर्त रूप दिया जाए। प्रथम चरण में ग्राउंड, हॉस्टल और प्रशासनिक भवन तैयार कर खिलाड़ियों की निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब तक बॉयज स्पोर्ट्स कॉलेज से अनेक मेडलिस्ट निकले हैं और अब महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनने से प्रदेश की बेटियाँ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी। कॉलेज में रहना, खाना-पीना और कोचिंग की सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

सचिव ने सिन्थेटिक ट्रैक का भी निरीक्षण किया और स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में 1 प्रतिशत की भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, कार्य पूर्ण होने तक सतत निगरानी जारी रहेगी तथा कॉलेज की दीवार और भवन की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।

सचिव ने कहा कि भारत में बहुत कम स्थानों पर महिलाओं के लिए अलग से स्पोर्ट्स कॉलेज की व्यवस्था है। चम्पावत में बनने वाला यह कॉलेज पूरे उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देगा और महिला सशक्तिकरण को गति प्रदान करेगा।

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सचिव श्री अमित कुमार सिन्हा ने गौरल चौड़ मैदान का भी जायज़ा लिया और अधिकारियों को मैदान के समुचित उपयोग एवं विकास की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपती, पूर्व विधायक श्री पूरन सिंह फर्त्याल, उपजिलाधिकारी श्रीमती नीतू डागर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंदन सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री जसवंत सिंह खड़ायत सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें