उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे, और चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। देहरादून के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ।

क्रिसमस और नए साल के पहले उत्तराखंड में ठंड का असर तेज हो गया है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में बर्फबारी और बारिश ने मैदानी इलाकों में शीतलहर को और प्रबल कर दिया, जिससे ठिठुरन में वृद्धि हो गई। मैदानी क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का अनुभव और बढ़ गया।

Ad

सम्बंधित खबरें