मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की तैयारी में किया निरीक्षण**

**

देहरादून, 23 फरवरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन तैयारियों की जांच के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक बुलाई। इस अवसर पर, उन्होंने मतदाताओं की तैयारी में निरीक्षण किया। जनपद देहरादून में, उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता वैन को रवाना किया, जो कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता लाते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि वोटर लिस्ट के अपडेट कामों का मॉनिटरिंग करें और निर्देशकों को इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह निर्देशानुसार काम करें। उन्होंने भी सुनिश्चित किया कि मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था और फर्नीचर।

बैठक में, विभिन्न स्तरों पर निर्वाचन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए निर्देश भी दिए गए। निर्वाचन कार्यालय और निर्वाचन हेतु बनाए गए कन्ट्रोलरूम में सक्रिय कार्मिकों को बिठाने के निर्देश दिए गए ताकि वे त्वरित प्रक्रिया दे सकें। निर्वाचन में लगे कर्मिकों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने कामों को शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से करें। अतिरिक्त मतदान बूथों पर जनपद वोटर जागरूकता हेतु बनाए गए ब्रैंड एम्बेसडरों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।

Ad

सम्बंधित खबरें