हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को भी देखा, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के समय कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत, डीएम वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।
सीएम धामी ने आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज का दौर डिजिटल इंडिया का है, इसलिए आरटीओ कार्यालय में सभी काम डिजिटलीकरण के माध्यम से होने चाहिए ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।