मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में तीन नई हवाई सेवाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिनमें देहरादून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं और दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सेवाएं राज्य में पर्यटन, आर्थिक विकास, आपातकालीन सेवाओं और आपदा प्रबंधन में सुधार का एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उड़ान योजना के तहत राज्य में 18 हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 10 पर सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
सहस्त्रधारा-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा में 50 मिनट लगते हैं और यह सोमवार से शनिवार तक संचालित होगी। इसका किराया 20 नवंबर तक 3000 रुपये रहेगा और इसके बाद 3600 रुपये हो जाएगा। सहस्त्रधारा-जोशियाड़ा सेवा का समय 40 मिनट है, और इसका किराया 20 नवंबर तक 3000 रुपये होगा, जो बाद में 3300 रुपये हो जाएगा।
दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा एलायंस एयर द्वारा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसका किराया 14 नवंबर तक 2499 रुपये है, जो बाद में बढ़कर दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 6999 रुपये और वापसी के लिए 7447 रुपये होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन सेवाओं से पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे।