मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में गाँधी पार्क में आयोजित नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण एवं किफायती आवास आवंटन कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में गाँधी पार्क में आयोजित नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण एवं किफायती आवास आवंटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 2600 लाभार्थियों को नजूल भूमि के पट्टे वितरित किए गए, जबकि 403 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वामित्व पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने 56704.93 लाख की 222 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्कृष्ट विकास कार्यों का लोकार्पण करके लोगों के जीवन में उत्कृष्टता लाने का संकल्प जताया। उन्होंने पुलिस लाइन में शक्ति वंदन अभियान के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने यह दर्शाया कि सरकार जनता की सच्ची हितैषी है और नजूल नीति के माध्यम से शहरवासियों को बड़ी सौगात दे रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला चरण है, जिसमें 2600 परिवारों को मालिकाना हक का पट्टा दिया जा रहा है, और अगले चरण में अधिक परिवारों को इस अवसर पर लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है, और सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ, जनता से किये हुए वायदों को पूरा कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें