मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी कैंपस सीमाद्वार, देहरादून में आईटीबीपी उत्तरी सीमान्त मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रेजिंग डे’ कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी कैंपस सीमाद्वार, देहरादून में आईटीबीपी उत्तरी सीमान्त मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रेजिंग डे’ कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने आईटीबीपी जवानों के साथ भोज किया और उनसे मुलाकात की। उन्होंने आईटीबीपी बैंड के जवानों को उपहार भी दिए। साथ ही, उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों और सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आईटीबीपी के जवान हिमालयी क्षेत्रों में आयी विभिन्न आपदाओं में राहत अभियानों का संचालन करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के चारों धामों, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री की सुरक्षा का जिम्मेदारी आईटीबीपी के सैनिकों के हाथों में होता है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की प्रयासों की सराहना की और बताया कि सरकार ने सैनिकों और उनके परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड सरकार ने वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों के लिए पेंशन में वृद्धि की भी घोषणा की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन में भी वृद्धि की गई है।

इस कार्यक्रम में आईजी श्री संजय गुंज्याल, आईजी पी.एस डंगवाल, डीआईजी श्री मन्नू महाराज, कमांडेंट पीयूष पुष्कर एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें