मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से टनकपुर, काशीपुर, और कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से टनकपुर, काशीपुर, और कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह तीन स्टेशनों के पुनर्विकास से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा और लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस परियोजना की लागत लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभित 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य ने देश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में यह परियोजना उत्तराखंड के पुर्नविकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कुमाऊं क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह नया भारतीय रेल के विकास की एक प्रमुख पहल है, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व में भारतीय रेल के स्वर्णिम युग के लिए बधाई दी और बताया कि उत्तराखंड में भी रेल सेवाओं का विस्तार हो रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें