देहरादून। अनोखी प्रतिभा का परिचय देते हुए द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस की छात्रा आन्या सजवाण ने एमए आनंदमयी, हरिद्वार में आयोजित पहले ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-13 और अंडर-17 श्रेणियों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर स्कूल व माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है। यहां जानकारी देते हुए द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह ने बताया कि आन्या सजवाण के असाधारण प्रदर्शन ने न केवल उनके स्कूल को गौरवान्वित किया है बल्कि टेबल टेनिस कोर्ट पर उनकी प्रतिभा का परिचय भी दिया है। उन्होंने बताया कि आन्या सजवाण की समर्पण और मेहनत ने सच में उन्हें सम्मान और प्रशंसा के पात्र बना दिया है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोडिनेटर सुभि थापा ने आन्या सजवाण को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनायें एवं बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024