हल्द्वानी
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा* जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान* के तहत थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनाक- 23/09/2024 को क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन एवम *श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *एल्बीन पुत्र कश्मीर* निवासी काठबांस आमखेड़ा थाना चोरगलिया नैनीताल उम्र 44 वर्ष को *कुल- 84 पाउच अवैध कच्ची शराब* के साथ *गिरफ्तार* कर थाना चोरगलिया में FIR NO. 73/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम:-*
1- SI प्रताप सिंह
2- का0 भारत भूषण
3- का0 दिनेश लाल 4- रि0 का0 अंकुश चन्याल