हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन एवम *श्री भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष- चोरगलिया के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग कुँवरपुर चौकी क्षेत्र से *अभियुक्त तारा भोज पुत्र स्व0 पूरन सिह भोज* निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया वार्ड न0 19 कुमाऊँ बिहार थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 44 वर्ष को *कुल 48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब व 90 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शऱाब बरामद* किया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 69/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी-*
48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब
91 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शराब
*गिरफ्तारी टीम:-*
हेड कानि0 मलखान सिंह
कानि0 उत्तम सिह