चोरगलिया पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 03 शराब तस्करों को 561 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 25/08/25 को
*1-* अ0उ0नि विजय सिंह राणा, का0 जितेंद्र सिंह व का0चालक दिनेश लाल द्वारा इलाका चोरगलिया में ग्राम दुबेलवेरा क्षेत्र के पास से *नरेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र जोशी निवासी खोलाबाजार लाखनमण्डी थाना चोरगलिया* को एक प्लास्टिक के कट्टे में *75 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* किया गया।
*2-* हे0कानि0 ना0पु0 जगदीश सिंह, का0 भारत भूषण, का0अंकुश चन्याल के द्वारा पानी के टंकी के पास इन्द्रपुर जाने वाले रास्ते के पास से *अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ढौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर* को एक प्लास्टिक के कट्टे में *266 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया
*3-* हे0कानि0 पुष्कर सिंह द्वारा मय हमराही कर्मगण का0 राजेश सिंह और का0 नाजिर द्वारा थाना क्षेत्र जोगानाली तिराहे से पहले ट्यूबेल को जाने वाले रास्ते से *जसवन्त सिंह पुत्र स्व0 करम सिंह निवासी ढौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर* को *220 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ़्तार* कर सभी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये है।

Ad

सम्बंधित खबरें