मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आवास सभागार में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। उन्होंने 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले चम्पावत साइंस सिटी का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस मौके पर नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने चंपावत में विज्ञान केंद्र के शिलान्यास की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि चम्पावत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है और इसका गुणात्मक प्रभाव हम सबको शीघ्र दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
उन्होंने राज्य भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक क्रांति की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राज्य में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु “मुख्यमंत्री लैब ऑन व्हील्स“ परियोजना के तहत प्रत्येक जिले के लिए चलती फिरती विज्ञान प्रयोगशाला ’’मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब’’ की मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि चम्पावत के विज्ञान केन्द्र के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई गई है, जिससे यहां के छात्रों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने विज्ञान केन्द्र की विशेषताओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लोकव्यापीकरण तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा।