मुख्यमंत्री ने वितरित किए 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल बनाने की घोषणा

 

देहरादून 11 मार्च: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना पौड़ी, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, समाज कल्याण और नगर निगम के 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है और विकास की मुख्यधारा में सभी को शामिल करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से भारत के नागरिकों को विभिन्न लाभ मिल रहे हैं। उन्होंने योजनाओं के तहत आवास, राशन, उज्जवला गैस कनेक्शन, और टीकाकरण की गतिविधियों के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल निर्माण के लिए भी घोषणा की।

इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश के विकास के प्रयासों की सराहना की और उनके अथक प्रयासों की ज़िम्मेदारी लिया। उन्होंने सरकार के योजनाओं और नागरिकों को समर्थ बनाने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आगे भी प्रदेश के विकास में योगदान देने का आश्वासन दिया।

Ad

सम्बंधित खबरें