
देहरादून: उत्तरकाशी जिला इन दिनों भारी आपदाओं का सामना कर रहा है, जिससे धराली और स्यानाचट्टी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी का दौरा किया। सीएम धामी ने स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मानसून में प्रदेश के थराली, पौड़ी, पिथौरागढ़ सहित कई क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार लगातार आपदाओं का आकलन कर रही है और संबंधित संस्थान आपदाओं के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं ताकि भविष्य में इनके रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
सीएम धामी ने कहा कि वे खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लेते हैं और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर युद्धस्तर पर बचाव कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी और सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है।
उन्होंने सभी से मिलकर इन आपदाओं से लड़ने का आह्वान किया और कहा कि समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर आपदाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। नुकसान का आकलन जारी है और प्रभावितों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
