274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी स्थित अस्पताल में भर्ती आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे।

274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है तथा सभी सुरक्षित हैं। इनमे गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, यूपी के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग है। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं तथा इनको उत्तरकाशी, देहरादून लाया जा रहा है। उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी स्थित अस्पताल में भर्ती आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से भी प्रभावितों की स्थिति जानी इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों का समुचित उपचार के निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें