सीओ लालकुआं ने कोतवाली लालकुआं का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश*

*सीओ लालकुआं ने कोतवाली लालकुआं का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश*

*श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी लालकुआं* द्वारा आज *दिनांक 17.08.2024* को कोतवाली लालकुआं का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

▪️ सर्वप्रथम *श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* द्वारा गार्द का निरीक्षण व थाना भवन, मलखाना, कार्यालय व बैरिकों का निरीक्षण करवाया गया। सीओ लालकुआं द्वारा प्रभारी निरीक्षक को थाने के भवनों में साफ सफाई रखने तथा भोजनालय में पुलिस कर्मियों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन बनाने के निर्देश दिए गए।

▪️थाने के अभिलेख व लंबित अभियोग के बारे में समीक्षा की गई एवं थाना कार्यालय में नियुक्त स्टाफ और विवेचना अधिकारियों को अभियोगों व अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं कार्य प्रणाली में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए।

▪️थाने में लंबित मालों का प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

▪️थाने में सीसीटीएनएस समेत सभी ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा की गई। प्रभारी निरीक्षक को इन कार्यों को अध्यावधिक करने के निर्देश दिए गए।

▪️ हेल्प डेस्क में आगंतुकों की समस्या के संबंध में उनकी शिकायतों पर फीडबैक लिए जाने के भी निर्देश दिए गए।

▪️वर्तमान में क्रियान्वित नए कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों/धाराओं के अनुसार अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान *श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं*, श्री हरेंद्र सिंह नेगी एसएसआई लालकुआं, श्री गोपाल पंत वाचक, सभी चौकी प्रभारी समेत थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें