यहाँ संभल कर आएं | बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है स्टेशन रोड , अधिकारियों को क्यों नहीं दिख रही है ये पूरी तरह से टूट चुकी सड़क

 

 

हल्द्वानी। पिछले काफी लंबे समय से प्रेम सिनेमा से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रही है। लेकिन लगता है शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में प्रेम सिनेमा से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रही सही कसर नहर कवरिंग कार्य ने पूरी कर दी। प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस सड़क में नहर का पानी छोड़ दिया गया। जिससे सड़क जर्जर हो गई। बरसात समाप्त होने के बाद प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए जाते रहे। यहां तक कि स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 30 नवम्बर तक की तिथि जारी कर दी। साथ ही हिदायत दी गई कि इस तिथि तक प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई होगी। लेकिन लगता है अधिकारियों  पर कोईअसरनहींप़डा। यही  कारण  है  कि अंतिम तिथि निकलने के बाद भी न तो आज तक स्टेशन रोड की सड़क ही बनी और न ही संबंधित अफसरों पर ही कार्रवाई हो पाई। ऐसे में लगता है कि प्रशासन, शासन और लोक निर्माण विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इधर इस क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के नेता चमन गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद लंबे समय से जर्जर स्टेशन रोड की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

Ad

सम्बंधित खबरें