आयुक्त/सचिव. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को ग्राम विजयपुर, गौलापार में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं और समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

हल्द्वानी, 05 मई 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आयुक्त/सचिव. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को ग्राम विजयपुर, गौलापार में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं और समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

विजयपुर ग्राम सभा की मुख्य समस्या सूखी नदी पर ब्रिज एवं सड़क की थी। इस पर लो.नि.वि. के अधिकारियों द्वारा मौके पर बताया गया कि सूखी नदी पर 180 मीटर ब्रिज एवं ब्रिज के आसपास 1.3 किमी सड़क की विधिवत स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विजयपुर-ओखलढूगा पैदल मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। आयुक्त ने इस वैकल्पिक मार्ग का सर्वे कराने के निर्देश लो.नि.वि. के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हैड़ाखान मार्ग वर्षाकाल में भूस्खलन के कारण बंद हो जाता है, अतः इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे वर्षाकाल में भी लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।

ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में कुछ आपत्तियाँ जताई गई थीं, जिनके कारण उस समय योजना के अंतर्गत कोई कार्य नहीं हो पाया था। हालांकि अब वह आपत्तियाँ सुलझा ली गई हैं। इस संबंध में नोडल अधिकारी जे.जे.एम., विशाल सक्सेना ने बताया कि 200 मीटर क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है, और उनकी आपत्ति के कारण पेयजल लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी। कार्यवाही अब गतिमान है। आयुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी, कुन्दन कुमार को शीघ्र पाइप लाइन बिछाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में चाहरदीवारी बनाने के साथ ही गधेरे से भू-कटाव को रोकने हेतु अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने स्कूल की चाहरदीवारी के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि नदी के भू-कटाव हेतु ₹9 करोड़ 80 लाख का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। आयुक्त ने कहा कि इस प्रस्ताव की शीघ्र स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी।

सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु गूल को स्थायी रूप से सुचारु बनाए रखने के लिए आयुक्त ने लघु सिंचाई योजना एवं सारा योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए तथा आपदा न्यूनीकरण के अंतर्गत आवश्यक कार्य कराए जाने की बात कही।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं झूलती विद्युत तारों की समस्या से अवगत कराया, जिस पर आयुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पोल लगाने एवं तारों को ठीक कराने के निर्देश मौके पर ही दिए।

ग्रामीणों ने पूर्व में आयुक्त से अनुरोध किया था कि ग्राम में वन्यजीवों के कारण जानमाल की क्षति हो सकती है, जिस पर आयुक्त ने वन विभाग को ग्राम में सोलर फेंसिंग लगाने हेतु निर्देश दिए थे। वर्तमान में ग्राम में 2 किमी सोलर फेंसिंग वन विभाग द्वारा लगा दी गई है, जो सही से कार्य कर रही है। इस पर ग्रामीणों ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त आयुक्त ने बिजली के पोल, आपदा न्यूनीकरण, एवं आवारा पशुओं से संबंधित समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कृषि एवं बागवानी से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा ग्राम में शिक्षा, विद्यालयों और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया।

चौपाल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, प्रशासक एवं ग्राम प्रधान रमा मेहता, हीरा सिंह बिष्ट, पंकज कोटलिया, आनंद सिंह मेहता के साथ ही प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट, डीएफओ कुन्दन कुमार, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, नोडल अधिकारी जे.जे.एम. विशाल सक्सेना, एसडीओ वन गणेश दत्त जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह के साथ ही लो.नि.वि., विद्युत, सड़क, पेयजल, वन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें