हल्द्वानी : –
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को ऐसा धमाका कर दिया कि तहसील प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई। छापेमारी के दौरान कमिश्नर ने कानूनगो अशरफ के घर से तहसील की ढेरों फाइलें बरामद कर डालीं। घर में सरकारी दस्तावेजों का ऐसा जखीरा देखकर खुद अफसर भी दंग रह गए।
कमिश्नर ने मौके पर ही सख्त लहजे में अधिकारियों को लताड़ लगाई और साफ कहा – “सरकारी कागज़ घर में नहीं, दफ्तर में होने चाहिए।” उनके इस तेवर ने तहसील के अफसरों और कर्मचारियों की नींद उड़ा दी।
इस बड़ी कार्रवाई से तहसील दफ्तर में खलबली मची हुई है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर इतने अहम दस्तावेज घर तक कैसे पहुंचे? अब इस पूरे मामले की जांच बैठा दी गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई गिरेबान पकड़े जा सकते हैं।
