
हल्द्वानी 4 अगस्त 2025
आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में ए०डी०बी० परियोजना अंतर्गत हल्द्वानी नगर में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में परियोजना से आए अधिकारियों द्वारा परियोजना की भौतिक प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया कि *वर्तमान में परियोजना में 302 किमी पेयजल,50 किमी सीवर लाईन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 02 जलाशय में निर्माण कार्य प्रगति पर है। 6 नलकूपों में बोरिंग का कार्य किया जा चुका है।*
*उन्होंने अवगत कराया कि पेयजल-सीवर लाईन निर्माण से लगभग 250 किमी सड़क प्रभावित हुई है जिनमें से 65 किमी सडक का पुर्निर्माण कर दिया गया है* साथ ही 70 किमी सड़क मार्ग में सर्फेसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 04 पेयजल टैंकों के लिए वन विभाग से विधिवत स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिसमें पेड़ कटान की कार्यवाही गतिमान है पेड़ कटान के उपरांत उक्त टैंकों का शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाना है।
ज्ञात है कि आयुक्त कुमाऊँ को रविवार की सुबह अम्बा नगर फेज 1 में हुए जलभराव के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि वहां पर विगत 4 माह से कार्य नहीं हुआ है और जल भराव हो गया है। इस स्थान पर ए०डी०बी० द्वारा पिट नहीं ढका था जो स्पष्टतः इनकी लापरवाही है। इस संबंध में आयुक्त द्वारा ए०डी०बी० के अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है। इस सम्बन्ध में अवगत कराया कि उक्त सड़क पर निर्माण कार्य गतिमान है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि रविवार की सुबह अतिवृष्टि से सिंचाई की गूल से पानी आ जाने के कारण जलभराव हो गया था, जिसे डिवाटरिंग कर दिया गया है।
समीक्षा के दौरान आयुक्त श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि ए०डी०बी० द्वारा पेयजल लाईन एवं सीवर बिछाने के जो कार्य किए जा रहे हैं, उनमें यदि कहीं पर ऐसे गड्डे खुले हुए हैं अथवा खुला हुआ पिट है, जो नजर नहीं आ रहा है। बारिस के पानी से वह ढक जायेगा और आवागमन करने वालों को पता नहीं चलेगा और उसमें आवागमन करने वाले लोग गिर सकते हैं और घटना घटित हो सकती है ऐसी स्थिति नहीं आये। यदि कहीं पर ऐसी स्थिति है तो उस स्थान को बेरिकेड्स कर दिया जाय ताकि दूर से ही स्पष्ट रूप से दिख जाय और कोई दुर्घटना न हो। आयुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तेजी से कराया जाय, जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय।
बैठक में कार्यदाई सस्था
यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
