श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर में जिला पंचायत के निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम गायब हो गया है। इस मामले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाल पौड़ी, अमरजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच एसआई प्रवीण रावत को सौंपी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कंप्यूटर के गायब होने से कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका पुलिस द्वारा जल्द हल निकाला जाएगा। बीते 21 अक्टूबर को जिला पंचायत पौड़ी के तदर्थ कनिष्ठ अभियंता, सुदर्शन रावत को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता और अन्य आरोपों के कारण निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद उसे निदेशालय संबद्ध कर दिया गया। अब जिला पंचायत प्रशासन ने सुदर्शन रावत के कार्यालय को खोला, तो वहां से कंप्यूटर सिस्टम गायब मिला। कार्यालय समेत हर संभावित स्थान पर तलाश की गई, लेकिन कहीं भी कंप्यूटर नहीं मिला। यह कंप्यूटर सिस्टम कई महत्वपूर्ण जानकारियों से भरा हो सकता था, लेकिन इसका गायब होना अब तक एक रहस्य बना हुआ है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि तदर्थ कनिष्ठ अभियंता को आवंटित कार्यालय कक्ष बंद था। निलंबन के कुछ दिनों बाद जब कार्यालय खोला गया, तो वहां से कंप्यूटर सिस्टम गायब मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस कंप्यूटर के गायब होने के कारणों का पता चल सकेगा।
सम्बंधित खबरें
मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 घंटे में स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार**
December 6, 2024
सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी श्री हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई*
December 6, 2024
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,* *लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा*
December 6, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा* *01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार*
December 6, 2024
उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती राजनीति शास्त्र में 22 व भूगोल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल
December 6, 2024
राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार* *100 से अधिक स्थानों पर मौजूद हैलीपैड के जरिए हवाई यातायात का मजबूत नेटवर्क तैयार*
December 6, 2024