विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैठक का आयोजन

देहरादून, 19 जनवरी। विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु विभिन्न समुदायों, सीएलजी सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी प्रभारी, थानाध्यक्षों को सीएलजी मीटिंग किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने एवं भ्रामक सूचना फैलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने का प्रयास करने वालों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया। जनपद में शान्ति, कानून व्यवस्था तथा समाज के सभी वर्गाें में आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों, प्रभारी, थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न समुदायों, सीएलजी सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सभी प्रभारी, थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानो में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी महानुभावों को आपसी सामंजस्य बनाये रखते हुए जनपद में सौहादपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु आग्रह किया गया। इसके साथ ही सभी महानुभावो से किसी भी प्रकार की फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं/अफवाहों को फैलाने वालों के विषय में तत्काल पुलिस को सूचित कराने हेतु आग्रह किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें