कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन

देहरादून। प्रदेश में विगत समय में हुए कई हत्याकांडों, डकैतियों, महिला अपराधों को लेकर सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और धामी सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर पहुंचे और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा सरकार का पुतला दहन किया। गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध काबू करने में पूरी तरह विफल रही है। अंकिता हत्याकांड, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध, हाल ही में रवि बड़ोला हत्याकांड आदि कई घटनाएं साबित करती हैं कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से प्रदेश के अपराधी तो बेलगाम हैं ही, प्रदेश के बाहर से भी अपराधी आकर घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। भाजपा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता अपराध की हर घटना पर पुरजोर विरोध करते रहेंगे। गोगी ने कहा कि सरकार खनन और जमीनों की खरीद फरोख्त पर भी तत्काल रोक लगा ले तो अधिकांश अपराध स्वतः ही बंद हो जाएंगे। लेकिन पता नहीं भाजपा नेताओं के कौन से ऐसे हित हैं कि वो मौन बैठी है। कांग्रेस अब इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाली है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, म महानगर बमहिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा, सुनील जायसवाल, ललित बद्री, मोहम्मद फ़ारूक़, मोहन थपली, वीरेंद्र पवार, आदर्श सूद, शकील मंसूरी, अर्जुन पासी, नदीम अंसारी , इफ्तिखार अहमद, संजय गौतम, अशोक कुमार, बिजेंदर चौहान, सुखराम, अरविंद गुरुंग, आनंद मेहरा, सिब्बी रावत, मोहन थपली, भूपेंद्र नेगी, गणेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, संदीप, विकी, मनीष, नितिन चंचल, सूरज छेत्री, आलोक मेहता, सुनील जायसवाल, भूपेंद्र यादव, हर्ष राणा, सुनील, नितिन, निखिल मोहित अभिषेक आदि उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें