उत्तराखंड उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने मंगलौर और ‌बदरीनाथ सीट पर जीत हासिल की

उत्तराखंड उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने मंगलौर और ‌बदरीनाथ सीट पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। काजी निजामुद्दीन को 32710 वोट मिले जबकि सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 मत मिले। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रही बसपा के मोंटी को 19552 वोट पर संतोष करना पड़ा।

 

मंगलौर सीट पर आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बना ली थी। जैसे ही पहले राउंड के वोटों की गिनती के आंकड़े सामने आए, बीजेपी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर नजर आया। बसपा प्रत्याशी उबुर्रहमान पहले राउंड में थोड़ा बहुत मुकाबला करते दिखे। बाद के राउंड की गिनती में वो भी काजी निजामुद्दीन से पिछड़ते चले गए थे।

 

हालत ये थी कि प्रत्येक राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपनी बढ़त को बढ़ाते चले जा रहे थे. पहले राउंड में काजी की बढ़त 171 वोट थी। दूसरे राउंड में ये बढ़कर उछलकर 1429 वोट हो गई। तीसरे राउंड में बढ़त दो हजार पार करते हुए 2053 वोट जा पहुंची। चौथे राउंड में काजी की बढ़त दोगुनी होती हुई 4898 वोट पहुंच गई। पांचवें राउंड में कांग्रेस के काजी बसपा के उबेदुर्रुहमान से 7385 वो आगे निकल चुके थे।

 

छठवें राउंड में काजी की बढ़त 8,738 वोट हो चुकी है। 7वें राउंड में ये बढ़त कम होनी शुरू हुई और लगा कि बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना वापसी कर रहे हैं। 7वें राउंड में काजी निजामुद्दीन की बढ़त 4590 रह गई थी।

वही बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने 5095 वोटों से जीत दर्ज़ की। लखपत बुटोला को 27696 वोट मिले। वही बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 22601वोट मिले। बद्रीनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नवल खाली को 1786 वोट मिले।

 

लेकिन आखिर में अंत भला तो सब भला की तर्ज पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर सीट पर जीत हासिल कर ली। बीजेपी ने हार को स्वीकार नहीं किया है। पार्टी ने चुनाव आयोग को एप्लिकेशन देकर री काउंटिंग की मांग की है।

Ad

सम्बंधित खबरें