प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक बैठक में सदस्यता खोले जाने पर किया विचार

प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक बैठक अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रेस क्लब की बैठक प्रत्येक माह कराये जाने पर भी सुझाव आये। इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब प्रांगण में 11 बजे ध्वजारोहड़ किया जायेगा।बैठक में सभी सदस्यों से बैठकों में रहने को कहाँ गया और निर्णय लिया गया की 3 बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर उस सदस्य की सदस्यता रद्द मानी जायेगी। यदि कोई सदस्य किसी कारण से अनुपस्थित रहता है तो इसकी सुचना अध्यक्ष या महामंत्री को दे। बैठक में आगे नई सदस्य्ता देने पर भी विचार किया गया।इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री रवि दुर्गापाल,l,साहवेज खान, कमल जोशी, अनुपम गुप्ता, कमल जोशी, सलीम खान, एम हसनैन आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें