उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित

मौसम विभाग के अनुसार, अल्मोड़ा, चमोली और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, अल्मोड़ा, चमोली और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में भी तेज हवाओं (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। मलबा और बोल्डर गिरने से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इन मार्गों के खुलने के बाद ही लोग अपने गंतव्यों की ओर निकल पा रहे हैं। कुछ गांवों में भारी भूस्खलन के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। प्रशासन भी लगातार निगरानी बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें