*हल्द्वानी / भीमताल/ चोरगलिया/लालकुआं पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 09 तस्कर को किया गिरफ्तार 22 पेटी देशी/अंग्रेजी अवैध शराब, 98 लीटर/ 246 पाउच कच्ची शराब, स्मैक व गाजा किया बरामद*
*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा* लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत *मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम* हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/ भवाली के पर्यवेक्षण* में *हल्द्वानी/ भवाली/लालकुआं/चोरगलिया पुलिस द्वारा नशे के तस्करों की विरुद्ध कार्यवाही कर 09 व्यक्तियों की गिरफ्तारी* की गई है।
1- उ0०नि० नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुर, कानि० विजय भारद्वाज, का0 सुरेश देवड़ी द्वारा *राजेश बाल्मिकी* पुत्र श्री धन्द उम्र 45 वर्ष निवासी 16 क्योंटर वार्ड 13 राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल को *15 पेटियां अवैध कच्ची शराब दबंग व गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार* किया गया।
2- उ०नि० देवेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, कानि० संजीत राणा द्वारा चैकिंग के दौरान *चेतन कुमार पुत्र संजय कुमार* निवासी राजेन्द्र नगर गली न0 3 राजपुरा उम्र 20 वर्ष को *96 पव्वे मैकडाल व 25 पव्वे गुलाब देशी शराब* के साथ गिरफ्तार किया है।
3- उ०नि० विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी, कानि० अरुण राठौर चौकी मण्डी *हेम चन्द्र आर्या पुत्र स्व करम राम* उम्र 34 वर्ष निवासी हरिपुर शिवदत्त हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से *240 पव्वे देशी दबंग मशालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।*
4- उ०नि० दीपक विष्ट – चौकी प्रभारी टीपीनगर, कानि० दिगम्बर दत्त सनवाल, कानि० अनिल टम्टा द्वारा चैकिंग के दौरान *राजेद्र सिंह पुत्र स्व० जीत सिंह* उम्र 65 वर्ष निवासी हरिपुर फुटकुँआ बेलबाबा थाना हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से *02 प्लास्टिक के गेलनों में 24-24ली0* कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया है।
5- उ0नि0 श्याम सिंह चौकी मण्डी, कानि० अमर सिंह द्वारा
*रामपाल पुत्र छोटेलाल* उम्र 40 वर्ष निवासी डहरपुर कला तहसील दातागंज थाना दातागंज जिला बदायूं उ०प्र० हाल निवासी ग्राम हाथीखाल गोला गेट गोरा पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल को *2.277 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार* किया गया।
👉 *थाना भीमताल-*
थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में चौकी सलडी क्षेत्र में दौराने गश्त पुलिस टीम द्वारा हरीनगर को जाने वाले रास्ते पर *नमन भान पुत्र अरुण भान* निवासी ग्राम नगारी थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र-19 वर्ष के *कब्जे से 7.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* कर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गगनदीप
2- का0 मनोज पंत
👉 *थाना चोरगलिया-*
थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गौलापार क्षेत्र से *विजय कुमार आर्य पुत्र मदन लाल आर्या* निवासी दौलाबाजपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष *अवैध 50 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी टीम:-*
1- थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा
2- हेड कानि0 मनजीत सिंह
3- कानि0 चन्दन सिह राणा
👉 *कोतवाली लालकुआ-*
श्री विनोद फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में
चैकिंग के दौरान *आनंद पुत्र पीताम्बर दत्त* निवासी शास्त्री नगर बिन्दुखत्ता नैनीताल को ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं सीलू मोटर के पास से *165 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2-का0 आनंद पूरी
3- का0 कमल बिष्ट
4-का0 चंद्र शेखर मल्होत्रा
👉 *सबरू पुत्र सुरेश चौहान* निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश हाल पता गोला गेट बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 29वर्ष को गोला गेट के पास बिंदुखत्ता से *कुल 81 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता
2- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
3- कांस्टेबल दयाल नाथ