विकास कार्यों का सहकारिता मंत्री ने किया शिलान्यास और लोकार्पण

कोटद्वार, पौड़ी। उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पैठाणी के पडाल  तोक में करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने एक करोड़ की लागत से निर्मित  सहकारिता की शीर्ष संस्था उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा निर्मित गोदाम का लोकार्पण और करोड़ों की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया।मंत्री ने लाखों रुपए की लागत से बनने वाली जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पल्ली गांव पेयजल योजना, सिरतोली पेयजल योजना, दरमोली पेयजल योजना, डोबरा पेयजल योजना, बड़ेथ पेयजल योजना, कुटकंडे पेयजल योजना, बनास पेयजल योजना का शिलान्यास तथा  पल्ली और  कुटकंडे पंचायत भवन का  शिलान्यास किया। प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ रविन्द्री मंद्रवाल कहा कि संघ द्वारा उत्तराखंड राज्य में समितियां के माध्यम से सीधा किसानों से मिलेट्स की खरीद की जा रही है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा निर्मित गोदाम के माध्यम से किसान अब सिर्फ मिलेटस ही नहीं, अपनी सभी फसली उपज को उचित दामों में विक्रय  कर पाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें