अवैध खनन के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 वाहन किये सीज

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुये अवैध खनन में लिप्त 05 वाहन को सीज कर दिया हैं। इस दौरान पुलिस ने 07 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ ने स्वयं मौके पर जाकर अवैध खनन में लिप्त 05 वाहन को सीज, 07 वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही। जेसीबी मालिकों को किये नोटिस जारी जारी कर दिया हैं। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेश पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने, खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़, आशीष मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली व उप निरीक्षक योगेश कुमार चौकी प्रभारी घाट मय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से घाट क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नदी किनारे अवैध रुप से खनन कर रहे कुल 05 वाहन (02 हाइवा ट्रक तथा 03 टिप्पर) सीज किये गए तथा 07 वाहनों के कोर्ट के चालान किये गए। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा जेसीबी मालिकों को अवैध खनन के सम्बन्ध में नोटिस जारी किये गए।

Ad

सम्बंधित खबरें