सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में हो उपचुनावों की मतगणना

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनावों की मतगणना सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में कराए जाने तथा मतगणना स्थल पर निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी प्रतिबन्धित कराये जाने की मांग की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 13 जुलाई को उत्तराखण्ड प्रदेश के 4-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र एवं 33-मंगलौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न होनी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में भी कई बार शिकायत दर्ज की गई थी कि भाजपा सरकार द्वारा चुनाव प्रचार एवं मतदान के दौरान सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। यही नहीं मतदान के दौरान दिनांक 10 जुलाई, 2024 को मंगलौर विधानसभा के लिब्बरहेड़ी में पुलिस प्रशासन एवं मतदान कर्मियों की मौजूदगी में गोलीबारी एवं मारपीट की घटना सामने आई। जिसके तहत बाहरी राज्यों से आये गुंडा तत्वों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ी के बूथ नम्बर 53-54 में मतदाताओं पर लाठी डंडों से प्रहार किया गया तथा गैर कानूनी हथियारों से कई राउंड हवाई फायरिंग की गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
करन माहरा ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव प्रचार एवं मतदान के दौरान घटनाएं घटित हुई हैं इससे कांग्रेस पार्टी को मतगणना के दिन भी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होने के साथ ही भारी गडबडी की आशंका है। उन्होंने कहा कि मतगणना की निष्पक्षता के लिए आवश्यक है कि बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाय। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना हेतु विशेष आब्जर्बर नियुक्त किया जाय तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सी.सी. टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाय।

Ad

सम्बंधित खबरें