कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच किया।

 

**देहरादून:** कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच किया। पिछले 241 दिनों से धरना स्थल एकता विहार में बैठे हुए कर्मचारियों ने आज स्वास्थ्य मंत्री से मिलने का आग्रह किया। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था की सभी कोविड कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित किया जायेगा, परन्तु इस विषय में कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोक निर्माण भवन के पास कर्मचारियों को रोक लिया गया। इसके बाद कर्मचारी वही सड़क पर बैठ गए। कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए अड़े रहे पर स्वास्थ्य मंत्री के दिल्ली दौरे पर होने के कारण मिलना संभव नहीं हो पाया।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कार्यवाही के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने सुराज सेवा दल के जिला सचिव ललित श्रीवास्तव के समर्थन में अपने आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया।

Ad

सम्बंधित खबरें