
हल्द्वानी:
हल्द्वानी में प्रशासन ने दिवाली के मद्देनज़र मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उप जिलाधिकारी (SDM) एवं IAS अधिकारी अंशुल भट्ट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने कई प्रतिष्ठित दुकानों से मिठाइयों और दूध उत्पादों के सैंपल लिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
IAS अंशुल भट्ट ने कहा कि त्योहारों के समय जनता के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों के अनुसार जुर्माना व मुकदमे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना है, वहीं मिठाई कारोबारियों में हलचल देखी जा रही है।
