
हरिद्वार
सैनिक सम्मेलन के समापन के पश्चात एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में माह अप्रेल की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी संचार विपिन कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली/थाना प्रभारी की मौजूदगी में श्री डोबाल द्वारा माह अप्रेल में घटित अपराधों एवं उनके खुलासे की समीक्षा सहित लंबित विवेचनाओं, गंभीर अपराध, जारी चारधाम यात्रा, पुलिस के निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्य, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मातहत को निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए-
1- सभी फायर स्टेशन ऑफिसर अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखें और किसी भी घटना को बड़ा होने से रोकने के लिए फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचें।
2- बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में वृद्धी होगी। ऐसे में रिस्पांस टाइम सही करने के लिए जवान, वाहन एवं उपकरणों को तैयारी दशा में रखा जाए।
3- यातायात धीमा होने पर संबंधित थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि आग बुझाने के लिए निकले वाहनों को निर्बाध मार्ग उपलब्ध हो।
4- हमें अपराध होने का इंतजार नही करना है। थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि आपराधिक तत्वों को अपराध होने से पहले रोकना हमारी प्राथमिकता रहे।
5- निश्चित समायावधि में लंबित मुकदमों की समीक्षा के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी कई मुकदमों में विवेचना 03 वर्षों तक से लंबित हैं। सीओ साहेबान इस पर फोकस करें और प्रगति के बारे में जल्द बताएं एवं जिम्मेदारी निर्धारित करें।
6- थाना स्तर के रंजिश के मामलों को थाना प्रभारी व्यक्तिगत रुप से देखें और दोनों पक्षों को मैनेज करें। रंजिश के चलते किसी भी क्षेत्र की आबोहवा खराब नही होनी चाहिए। यह सभी थानाध्यक्षों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
7- ऐसे अस्लाह धारक जो आपराधिक गतिविधियों या लड़ाई-झगड़े में लिप्त रहते हैं, के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करें।
8- सभी थाने चारधाम यात्रा की संवेदनशीलता पर गौर करें। सत्यापन अभियान को जारी रखें और शाम के वक्त फोर्स को साथ लेकर स्वयं थाना प्रभारी थाना क्षेत्र में निरंतर चैकिंग कराना भी सुनिश्चित करें। की जा रही चैकिंग को मेरे कार्यालय से मॉ मॉनिटर किया जाएगा।
9- आगामी कांवड़ यात्रा के संपादन के लिए किन-किन चीजों की जरुरत है ये क्लीयर करें। उक्त सामग्री की सूची तैयार कर अभी डिमांड करें ताकी समय से पूर्ति की जा सके।
10- कच्ची शराब के प्रचलन का नतीजा कई बार बड़ी मानवीय क्षति के रुप में आते हैं। सभी थाना प्रभारी कच्ची शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाएं तथा कच्ची बनने के ठीकानों के बारे में जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग से यह जानकारी साझा करें।
11- निर्माणाधीन थाना भवनों की गुणवत्ता का संबंधित थाना प्रभारी विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्य मानकों के अनुरुप हो।
12- बलवा से संबंधित प्रकरणों में तत्काल एक्शन लेते हुए वैधानिक कार्यवाही करें जिससे दोषियों को सजा मिल सके।
13- वाहन चोरी के मामलों में तत्काल अभियोग दर्ज किया जाए तथा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए इन मामलों में सक्रिय गैंग्स पर लगाम लगाएं।
