प्यार और शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने 14 लाख रुपये से अधिक की चपत लगाई

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक व्यापारी को ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर पर दोस्ती के बाद प्यार और शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने 14 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। महिला ने खुद को पेशेवर ट्रेडर बताया और हाई प्रॉफिट का लालच देकर कारोबारी को फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट पर निवेश कराने को मजबूर किया।

पीड़ित की शिकायत पर हल्द्वानी पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे साइबर क्राइम सेल को सौंप दिया है।

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसकी टिंडर पर एक युवती से बातचीत शुरू हुई, जिसने अपना नाम “रिचा” बताया। जल्द ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और रिचा ने शादी का प्रस्ताव रख दिया — लेकिन एक शर्त के साथ: “अगर आप मेरे साथ ट्रेडिंग करेंगे तभी मैं शादी करूंगी।”

युवती ने कारोबारी को बताया कि वह हर दिन ट्रेडिंग से लाखों रुपये कमा रही है और उसे भी इसी प्लेटफॉर्म पर निवेश करने को कहा।

रिचा ने कारोबारी को एक वेबसाइट लिंक भेजा और उस पर अकाउंट बनवाया। पहली बार में 25 हजार रुपये की ट्रेडिंग कराई गई, जिससे कारोबारी को $17 का मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद रिचा ने भरोसे में लेकर धीरे-धीरे रकम बढ़वाई। कुछ ही हफ्तों में व्यापारी ने कुल 14 लाख रुपये ट्रेडिंग के नाम पर ट्रांसफर कर दिए।

जब कारोबारी ने वेबसाइट से पैसे निकालने की कोशिश की, तो उससे पहले 30% टैक्स जमा करने को कहा गया। टैक्स देने के बाद दोबारा 20% और टैक्स मांगा गया। इस पर व्यापारी को संदेह हुआ और जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि पूरी ट्रेडिंग वेबसाइट और प्रोफाइल फर्जी थीं।

हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले को साइबर थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। साइबर पुलिस इस पूरे ठगी नेटवर्क की जांच कर रही है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर किसी अजनबी से वित्तीय लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। खासतौर पर जब कोई व्यक्ति रिश्ते, शादी या व्यापार में निवेश के लिए पैसे मांगे, तो सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Ad

सम्बंधित खबरें