शराब के नशे में पिस्टल दिखाकर दबंगई दिखाना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी

देहरादून,15 मार्च। शराब के नशे में पिस्टल दिखाकर दबंगई दिखाना एक युवक को भारी पड गया। सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहरा कर दबंगई दिखाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रों आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों तथा सार्वजनिक स्थानो पर हुडदंग व अराजकता फैलाकर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में मायाकुंड तिराहा चंद्रभागा पुल के पास एक व्यक्ति के द्वारा अपनी कार के अंदर बैठकर पिस्तौल लहराने की सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर देखा तो एक व्यक्ति आकाश भट्ट पुत्र स्वर्गीय विवेकानंद भट्ट निवासी द्वितीय तल पुरानी गुप्ता कॉलोनी डॉक्टर मुखर्जी नगर उत्तर पश्चिम दिल्ली शराब के नशे में कार से पिस्तौल लहराते हुए आने-जाने वाले लोगो पर दबंगई दिखा रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें