उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईआरबी बैलपड़ाव में तैनात दरोगा पुष्कर चंद जोशी की मौत हो गई। यह हादसा नादेही चौकी क्षेत्र अंतर्गत फीका पुल के पास हुआ, जब उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, दरोगा पुष्कर चंद जोशी शनिवार को डाक देने के सिलसिले में नजीबाबाद गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा पेश आया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि पुष्कर चंद को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक दुर्घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मृतक दरोगा पुष्कर चंद जोशी मूल रूप से चंपावत जिले के निवासी थे। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पिकअप चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
