- देहरादून।��देहरादुन पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड शशांक को पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से रात में गिरफ्तार किया है जो जेल से गैंग चला रहा था।बता दें कि एसएसपी अजय सिंह खुद इस मामले का मोर्चा संभाले हैं और कयी बार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के लिए दूसरे राज्यों में दबिश के लिए जा चुके हैं।
आरोपी शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसके और सुबोध सिंह ने साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी, उक्त घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है।
दून पुलिस ने अभियुक्त को पटना न्यायालय में पेश किया। आरोपी को 3 दिवस ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। बता देन कि अभी तक डकैती प्रकरण में पूर्व में 10 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हो चुकी है।