प्रांतीय व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील भारद्वाज जी एवं जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर हल्द्वानी में सौन्दरिकरण के नाम पर व्यापारियों की दुकानें तोड़ने पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर सड़क की प्रस्तावित सीमा को 12 मीटर से 8 मीटर किये जाने एवं जिनकी दुकाने टूटती है उन्हें विस्तापित करने का निवेदन किया, मुख्यमंत्री जी से मिलने वालों जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे,महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, नगर प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना सहित व्यापारी प्रतिनिधि रहें।आज जिलाधिकारी महोदया श्रीमती वंदना सिंह से भी मुलाकात की और उनके द्वारा शुक्रवार को मिलने हेतु समय दिया गया है और इस विषय पर विस्तार से वार्ता का आश्वासन दिया,
इससे पूर्व संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा महिला चिकित्सालय के सामने व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें व्यापारियों द्वारा जिला प्रसाशन की इस नीति का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ शहर के सौन्दरिकरण की बात होती है दूसरी ओर व्यापारियों को उजाड़ने का फरमान सुनाया जाता है जबकि व्यापारी समाज ही देश की प्रगति का प्रमुख अंग है,व्यापारियों का उत्पीड़न किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,आज धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला एवं नगर के पदाधिकारी,देवभूमि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी किरन जोशी, कुसुम जोशी,सतविंदर सिंह अरोड़ा, विकास धिगड़ा,मोहम्द अनीस, राजू जोशी,अशोक कुमार, बलबीर सिंह,बलविंदर सिंह, संजय कुमार,इंदरजीत सिंह,बसन्त बाबा, गौरव गुप्ता,सागर अग्रवाल सहित पीड़ित व्यापारी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें