नैनीताल 1 मई 2025
दिनांक 30 अप्रैल 2025 को मल्लीताल नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत हिन्दू नाबालिग बालिका उम्र 12 वर्ष के साथ उस्मान उम्र 65 वर्ष निवासी मल्लीताल नैनीताल द्वारा दुष्कर्म किये जाने के प्रकरण के दृष्टिगत उक्त प्रकरण हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय से सम्बंधित के साथ ही संवेदनशील होने व दोनों समुदायों द्वारा प्रकरण को तूल दिये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए जाने व नैनीताल शहर में घटित उक्त वर्णित घटना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल को मल्लीताल सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) नैनीताल को तल्लीताल सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, नैनीताल को मल्लीताल बाजार सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु एवं उप जिलाधिकारी, न्यायिक
को मल्लीताल मस्जिद परिसर में तैनात करते हुए नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त घटना को देखते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य स्थल पर उपस्थित होते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
