हरिद्वार के आधिकारिक भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखण्ड के D.G.P. दीपम सेठ* *जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया स्वागत, सेरिमोनियल गार्द ने दी सलामी*

विधिपूर्वक पूजा पाठ कर किया प्रस्तावित थाना सिड़कुल भवन का शिलान्यास*

हरिद्वार

D.G.P. उत्तराखण्ड दीपम सेठ आज अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। तय किए गए कार्यक्रमों के तहत सर्वप्रथम I.M.C. चौक पहुंचे श्री दीपम सेठ का जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा स्वागत किया गया एवं सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई।

तत्पश्चात पूजा एवं अनुष्ठान कर श्री दीपक सेठ द्वारा प्रस्तावित थाने का शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को नए थाने की सौगात दी। क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से नए थाना भवन की मांग की जा रही थी।

कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें