धर्मनगरी को मिली कईं सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने 50 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

54 करोड़ 31 लाख 55 हजार की लागत से बनीं परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार की लागत से बनीं परियोजनाओं की शिलान्यास और लोकापर्ण किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया। सीएम ने खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इनमें मुख्य रूप से 8 करोड़ 88 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी तरह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एचआरडीए से कराए गए कार्यों में मुख्य रूप से भल्ला स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं मां मंशा देवी स्वागत द्वार का विकास कार्य भी शामिल है।सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत जो कार्य कराए गए हैं उनमें क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स क्रिकेट को 236.51 लाख से तैयार किया गया है। इसी तरह लॉन टेनिस कोर्ट जिसकी लागत 307.75 लाख है। फुटसल कोर्ट की लागत 165.00 लाख, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम की कुल लागत 976.74 लाख बताई गई है।बैडमिंटन कोर्ट को 742.93 लाख से तैयार किया गया है। मां मंशा देवी स्वागत द्वार का निर्माण कार्य 20.00 लाख रुपये से पूरा किया गया है। 21 करोड़ 16 लाख की इन योजनाओं का लोकार्पण किया।इसी तरह जिले के विभिन्न निकायों में कुल 183 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 24 करोड़ 27 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत है।

Ad

सम्बंधित खबरें