देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय ने वन विभाग से वनारोपण निधि प्रबंधन व योजना प्राधिकरण (कैंपा) से जुड़ी जानकारी मांगी है। इसमें कैंपा के पिछले सालों की खर्च समेत अन्य बिंदु शामिल हैं। इसके बाद से वन महकमे में अंदरखाने खलबली मची हुई है। अधिकारी जवाब तैयार करने में जुटे हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में गड़बड़ी का मामला सामने आया था, इसके बाद से केंद्रीय जांच एजेंसियां भी मामले की पड़ताल कर रही हैं। ईडी ने पाखरो मामले में वन विभाग के कई अधिकारियों के आवास पर छापा मारा था, कुछ के यहां नकदी और सोना मिला था। संबंधित प्रकरण की जांच जारी है। सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार अब ईडी ने कैंपा से जुड़ी जानकारी मांगी है। इस संबंध में एक पत्र वन विभाग के पास पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार इसमें ईडी ने कैंपा के तहत बीते कई सालों के बजट की जानकारी मांगी है, यह बजट कहां-कहां पर खर्च हुआ, पूरा ब्योरा तलब किया है। इसके अलावा कैंपा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन-कौन रहे, किस-किस अवधि में रहे, इसकी भी डिटेल मांगी है। कैंपा के सीईओ व प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि की है। ईडी ने जो जानकारी मांगी है, उसका संबंध पाखरो से है या फिर कैंपा मद को लेकर कोई नई पड़ताल है, यह सवाल चौतरफा तैर रहा है। बताया जा रहा है कि ईडी का जो पत्र है, उसमें कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। वन भूमि हस्तांतरण के समय प्रयोक्ता विभाग वन भूमि की नेट प्रेजेंट वैल्यू की राशि जमा करता है। फिर यह राशि केंद्र से राज्य को कैंपा मद के माध्यम से मिलती है। इसका कार्य क्षतिपूरक वनीकरण के तहत कार्य करना होता है। इसके अलावा मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के कार्य भी होते हैं। इसके लिए एक नियमावली बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार एक दौर में कैंपा से हुए आवंटन को लेकर मानकों का पालन नहीं किया गया है।
सम्बंधित खबरें
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों को करियर और सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए
December 13, 2024
कैफे एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन एवं सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 07 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद*
December 13, 2024
विधान सभा अध्यक्षा ने किया गढ़वाली बाल कहानी संग्रह का विमोचन
December 13, 2024
रोशनी सोसायटी* के पुनर्वास केंद्र के एक डाउन सिंड्रोम युवक *आदित्य गुरूरानी* ने भारत के लिए *एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद उज़्बेकिस्तान में रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल*
December 12, 2024
पुलिस ने एक फैक्ट्री से 30 लाख रुपए के सामान की चोरी और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी का खुलासा किया।
December 12, 2024
स्पीड ब्रेकर बने जनता का सिरदर्द, 15 मिनट में 7 दुर्घटनाएं सचिव ने प्रमुख अभियन्ता से मांगा स्पष्टीकरण
December 12, 2024