जूता चुराने की रस्म के पैसे को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच विवाद

उत्तराखंड में एक विवाह समारोह में जूता चुराने की रस्म के दौरान घरातियों और बरातियों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। स्वार रामपुर, उत्तर प्रदेश से आई बारात के दौरान रात के समय हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई, जिससे चार लोग घायल हो गए।

यह घटना उधम सिंह नगर के बाजपुर के रत्ना मडैया में हुई, जहां जूता चुराने की रस्म के पैसे को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच विवाद शुरू हुआ। पहले तो कुछ लोगों ने मामला सुलझा लिया, लेकिन देर रात गाली-गलौज ने मारपीट का रूप ले लिया।

घायलों में दूल्हे के पिता सहित चार लोग शामिल हैं, जिन्हें उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें