
बागेश्वर, 06 मई 2025
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन के समीप संस्कृति विभाग द्वारा ₹1.85 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। यह परियोजना काफी समय से लंबित थी, लेकिन जिलाधिकारी के सतत प्रयासों और प्रभावी निगरानी के चलते अब यह कार्य अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने दर्शक दीर्घा, मंच निर्माण और अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि केवल उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। नव स्थापित साउंड सिस्टम का ट्रायल लेकर उसकी गुणवत्ता भी परखी गई।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि यह आधुनिक सांस्कृतिक मंच जल्द से जल्द आमजन के लिए उपलब्ध हो सके। उन्होंने मंच की मजबूती, दर्शकों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था और समग्र सौंदर्य पर भी जोर दिया।
साथ ही उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, बिजली व जल आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डिस्प्ले बोर्ड को सभी के लिए स्पष्ट रूप से दृश्य स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए।
