पिथौरागढ़। सोशल मीडिया पर गलत सूचना वीडियो पोस्ट करने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के जिला अधिकारी ने निर्देश दिए हैं। विगत 12 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला क्षेत्राअंतर्गत कुलागाढ़ नामक स्थान पर बादल फटने से पुल बह गया है। जिससे क्षेत्र की आम-जनमानस को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रसारित किया गया था। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी रीना जोशी ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भ्रामक वीडियो प्रकाशित करने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि इस प्रकार की गलत वीडियो एवं फोटोग्राफ्स प्रसारित करने वाले किसी को व्यक्ति को नहीं बक्शा जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र पर किसी प्रकार का बादल फटना प्रकाश में नहीं आया हल्की-फुल्की बारिश के कारण पुल के आसपास मालवा आया हुआ था। जिससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पुल सुरक्षित है। मलवा हटाने का कार्य जारी है। जिसे आज दिन शनिवार को मालवे की सफाई कर दी जाएगी।
सम्बंधित खबरें
भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म भारी पुलिस फोर्स के बीच शनिवार को पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
July 13, 2024
भाई ने अपनी चचेरी बहन की अस्मत लूट ली।
July 13, 2024
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024