देहरादून 11 जनवरी। सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विगत 10 दिनों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 585 व्यक्तियों को थाने लाया गया, थाने लाये गये सभी व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 1,87,000 (एक लाख सत्तासी हज़ार ) ₹ का जुर्माना वसूला गया, साथ ही सभी व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई। विगत 10 दिनों के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 278 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उक्त सभी 278 वाहनों को सीज किया गया।
सम्बंधित खबरें
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक में सीडीओ ने खेल विभाग को इवेंट कंपनी के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
January 11, 2025
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के लिए Special Co-ordination Commissioner नियुक्त
January 11, 2025
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की प्रदेश पदाधिकारियों बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा।
January 11, 2025