देहरादून, 1 अप्रैल: महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए, दून पुलिस ने रायपुर थाना के क्षेत्र में गुमशुदा नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया है। नाबालिक बालिका का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।13 मार्च को रायपुर निवासी वादी ने अपनी नाबालिग बहन के गुम होने के मामले में थाना रायपुर पर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धारा 363 के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गुमशुदा बालिका की बरामदी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद रायपुर थाना के पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की। उनकी जांच के दौरान, पुलिस टीम को मिली जानकारी के अनुसार, गुमशुदा नाबालिक ऋषभ गौतम नामक व्यक्ति के संपर्क में थी।गौतम की सूचना के अनुसार, उन्होंने नाबालिक बालिका को हरिद्वार ले जाने की कोशिश की थी। गुमशुदा बालिका को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद किया गया और अभियुक्त ऋषभ गौतम को गिरफ्तार कर न्यायिक क्षेत्र में पेश किया गया।इस मामले में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश, महिला कांस्टेबल ज्योति, और हेड कांस्टेबल किरन कुमार शामिल थे।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024