नशे में वाहन चलाने के साथ तीन सवारी ले जाने पर चालक भी हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज*

437 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 06 वाहन सीज, 23 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण*

हल्द्वानी
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* एवं आमजनमानस हेतु सुगम यातायात हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस/यातायात एवम cpu प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

रामनगर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान व0उ0नि0 मौ0 यूनुस मय पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग आमडण्डा बैरियर पर *मो0सा0 UK05B7757* पर तीन युवक सवार थे जिनको चैक किये जाने पर *वाहन चालक नरेश सिंह* पुत्र मनोहर सिंह निवासी टाना बैराट पंखु पिथौरागढ उम्र- 28 वर्ष जो नशे मे प्रतीत हो रहा था आवश्यक कार्यवाही कर *धारा 185 एम0वी0एक्ट के तहत गिरफ्तार* किया गया तथा मो0सा0 पर सवार दो अन्य 1-दीपक कार्की, 2. दीपक काडाकोटी के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। वाहन मो0सा0सीज की गई।

इसके अतिरिक्त जनपद में दिनांक- 01 मई 2024 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 437 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज तथा 23 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर *1,94,500 रुपये जुर्माना जमा* करवाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 01, ओवर लोडिंग- 03, ओवर स्पीड- 09, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर- 04 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

*अपील-*
*नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।*

Ad

सम्बंधित खबरें